देश में फिर से कोरोना विस्फोट |

देश में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 45,882 नए केस, 584 मौतें भारत में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ समय से गिरावट के बाद कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी करीब 45 हजार ही संक्रमित मिले थे। पिछले दो दिन से जो कोरोना के नए केस आए हैं, वह करीब ढाई महीने बाद हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भाररत में कोरोना वायरस के 45,882 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 90,04,366 हो गई है। इसी दौरान 584 लोगों की मौतें भी हुई हैं, जिससे भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,32,162 पहुंच गई है। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,43,794 है, जिसमें 491 मामलों की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है।