देहरादून में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज गिलोय के निःशुल्क पौधे बांटे। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से गिलोय को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि हाल ही में पास किए गए कृषि संबंधी कानूनों में किसानों के हितों की रक्षा की गई है। इससे किसानों की आमदनी बेहतर होगी। उन्हें उनकी ऊपज का बेहतर दाम मिलेगा। साथ ही बिचैलियों को हटाया गया है। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद से पारित तीन कृषि सुधार विधेयकों को कल मंजूरी दे दी। ये विधेयक किसान ऊपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 है। नए विधेयक में किसी भी ऊपज के लिए बुआई से पहले समझौता करने का प्रावधान हैं। इसके अनुसार किसानों को कृषि ऊपज के मूल्य का आश्वासन मिल सकेगा और किसान अपनी ऊपज कहीं भी बेच सकेंगे। यह मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद प्रणाली के अतिरिक्त होगा।
2020-09-28