उत्तराखंड में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब मुख्यमंत्री बनने के लिए फिर से मारामारी शुरू हो गयी है। अब तक बीजेपी के कई नवनिर्वाचित विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अब इस कड़ी में डोईवाला से जीते बीजेपी विधायक बृज भूषण गैरोला का नाम भी जुड़ा गया। भाजपा विधायक बृज भूषण गैरोला पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री बनने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा अपनी सीट छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है।
डोईवाला से जीत कर आए बृज भूषण गैरोला ने दावा किया है कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनके लिए वे अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। बृज भूषण गैरोला ने डोईवाला की जीत को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत बताया है। उन्होंने कहा ये उनका सौभाग्य होगा उनके सीट छोड़ने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बृज भूषण गैरोला के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वह मुख्यमंत्री के दावेदारी से पहले ही पीछे हट गए थे। उन्होंने बृज भूषण गैरोला के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है। इसके लिए वे बृज भूषण गैरोला का धन्यवाद करते हैं।
2022-03-14