पाकिस्तान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है़. पाकिस्तान में सियासी उथलपुथल के बीच रविवार शाम इमरान खान के लिए अच्छी खबर नहीं आई. नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के बाद इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. कल पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन डिप्टी सीएम ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर इसे खारिज कर दिया था. पाकिस्तान कैबिनेट सचिवालय ने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैबिनेट सचिव के नोट से इस बात की पुष्टि होती है कि इमरान अब पीएम नहीं हैं और पाकिस्तान की कमान फिलहाल ब्यूरोक्रेसी के हाथों में है. हालांकि पाकिस्तानी कानून के मुताबिक जब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नहीं आ जाते, तब तक इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. हालांकि उन्हें फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा. बता दें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्ताव के तुरंत बाद नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था. हालांकि सेना ने इस पूरे घटनाक्रम से किनारा कर लिया है. उसका कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव से लेकर नेशनल असेंबली भंग होने तक के पूरे घटनाक्रम में उसका कोई वास्ता नहीं है.
2022-04-05