एनडीए के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
सोमवार को एक सादे समारोह में नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. सीएम नीतीश को राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के साथ बीजेपी के दो नेताओं ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसमे ंतारकिशोर प्रसाद सिंह और रेणु देवी ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके अलावा विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें बीजेपी कोटे से 7, जेडीयू कोटे से 5, हम के एक और वीआईपी के एक नेता को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.