नैनीताल कार्निवाल के तहत 26 से 30 दिसंबर तक कोटाबाग में एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने आज जिलाधिकारी श्री सविन बंसल कोटाबाग स्थित कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य से लबरेज इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नैनीताल कार्निवाल के अंतर्गत कोटाबाग, नैनीताल व भीमताल में पैराग्लाइडिंग, हाॅट एयर बैलून, एमटीबी और एटीवी रैली, ट्रैकिंग, नेचर वाॅक, हाफ मैराथन, हेरिटेज वाॅक व विलेज टूर और बर्ड वॉचिंग तथा चिल्किया में राॅक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, जैमरिंग, जिप्लाइन व अन्य साहसिक खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि राजकीय इंटर काॅलेज कोटाबाग परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा इसलिए हेलीपैड व्यवस्था, बैरिकेटिंग, ट्रैफिक प्लान आदि सुनिश्चित कर लिया जाए।
#Nanital
#UttarakhandGovernment
2020-12-05