पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल – पर्यटकों को मिले कोविड बीमा |

उत्तराखंड पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होते हुए केंद्र सरकार से कोविड बीमा पालिसी की मांग की है। उन्होंने कहा की “कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देश-विदेश के पर्यटकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है।” 

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविड बीमा पॉलिसी लानी चाहिए ताकि देशी व विदेशी पर्यटक पुनः भारत का रुख कर सकें और घूमने-फिरने यहां आएं।

इस संदर्भ में श्री सतपाल महाराज ने माननीय केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. प्रह्लाद सिंह पटेल जी को एक पत्र भी प्रेषित किया। पत्र में इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2021 में उत्तराखंड के प्रवेश द्वार अर्थात हरिद्वार में कुम्भ आयोजित होगा।

देवभूमि में अधिकाधिक श्रद्धालुओं तथा अध्यात्म से जुड़े जनमानस के आने की प्रबल संभावना है। अतः यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु उनका कोविड जीवन बीमा कराया जाना अति आवश्यक है।

महाराज ने पत्र में इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किए जाने का विनम्र आग्रह किया। इस प्रकार की पहल से पर्यटकों को आकर्षित एवं आश्वस्त किया जा सकेगा। वर्ष 2019 में 10.9 बिलियन विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया था, जबकि कोरोना महामारी के कारण देश में पर्यटन गतिविधियों पर खासा प्रभाव पड़ा। इसलिए पर्यटन को पुनः पटरी पर लाने के लिए इस प्रकार की कारगर पॉलिसी लाने की नितांत आवश्यकता है।