पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पचास दलों को आज झंडी दिखाकर रवाना किया।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पचास दलों को आज झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दल समीर ऐप के जरिये निर्माण गतिविधियों, कचरे का निपटान, खुले क्षेत्रों में कचरे तथा औद्योगिक कचरे को जलाने जैसे वायु प्रदूषण के मुख्य स्रोतों का मौके पर जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि ये दल विशेष रूप से ऐसे इलाकों पर ध्यान देंगे, जहां स्थिति बेहद खराब है। इस बीच, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में आज से चरणबद्ध उपाय कार्रवाई योजना लागू हो गई है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अनिवार्य या आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर को छोड़कर विद्युत जनरेटरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।