पहले वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज कीI

शुक्रवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से अब आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. सिराज ने अंतिम ओवर में भारत को जीत दिलाई, वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे, ऐसे में कप्तान शिखर धवन ने दो विकेट ले चुके सिराज को गेंद सौंपी. इससे पहले सिराज ने 48वें ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की थी. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए . भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (97) ने बनाए. वहीं इसके अलावा 64 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. वहीं 54 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ने बनाए. वहीं 27 रनों की पारी दीपक हुड्डा ने भी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेस मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए.