पहले सिर्फ 4 जिले वीआईपी होते थे पर अब प्रदेश के हर शहर और हर गांव को वीआईपी बनाना है – ऊर्जा दिवस पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ऊर्जा दिवस और बिजली पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले 17 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। सीएम योगी इशारों इशारों में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा, उन्‍होंने कहा कि पहले सिर्फ 4 जिले वीआईपी होते थे पर अब प्रदेश के हर शहर और हर गांव को वीआईपी बनाना है। हमारी सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत 1.43 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम किया है। छूटे हुए सभी घरों को बिजली देने का काम करना है।