नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो लिंक के जरिए गुजरात में UN मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर से जुड़े एक पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने गुजरात की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए किया. पीएम ने किसान सूर्योदय योजना के साथ-साथ गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन किया.
इस मौके पर पीएम ने कहा कि किसान सूर्योदय योजना न केवल किसानों के जीवन में नया सवेरा लेकर आएगा बल्कि उनके लिए सुख समृद्धि भी लाएगा. इस योजना के तहत अगले दो-तीन सालों में साढ़े तीन हजार सर्किट किलोमीटर लाइन बिछाया जाएगा. इसका अधिकांश इलाका आदिवासी है. पीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए, उनके लागत कम करने के लिए हमें प्रयास करने ही होंगे.
2020-10-24