ख़ास ख़बर.लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के टीका के वितरण और तैयारी की समीक्षा की। मोदी ने वैज्ञानिकों, दवाई कंपनियों तथा अन्य लोगों की इस टीका को बनाने के लिए करने वाली हर संभव कोशिश के लिए उनकी सराहना की। भारत में पांच टीका उन्नत चरण में है जिसमें से चार फेज II/III और एक फेज I/II के दौर में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि बंगलादेश, म्यांमार, कतर, भूटान, स्विटजरलैंड, बहरीन, ऑस्ट्रिया और दक्षिण कोरिया ने कोरोना टीका बनाने में साझेदारी की इच्छा प्रकट की है।
2020-11-21