पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गढ़वाल और कुमाऊं के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गढ़वाल और कुमाऊं के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर डीजीपी ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भारत बन्द के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी लोगों से सम्पर्क और मीटिंग कर उनसे बन्द को शान्तिपूर्वक करने का आह्वान करें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि जबरदस्ती बन्द नहीं कराया जाए और हिंसा किसी भी रूप में बर्दाशत न की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपये से अधिक इनाम वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी और राज्य स्तर पर एसटीएफ की जिम्मेदारी होगी।