पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया हैं . मनु इसके साथ ही ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं,  22 साल की मनु भाकर ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता भी खोल दिया हैं। अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है. इस वक्त वे सारे लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे इस सफर में साथ दिया. मनु ने यह भी कहा कि अभी तो यह शुरुआत है. आगे और मेडल आएंगे. मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतने के बाद कहा, ”मैंने बहुत गीता पढ़ी है. परिणाम पर नहीं बल्कि अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करो, अंतिम क्षण में मेरे दिमाग में यही चल रहा था.” मनु ने अपने कोच और पूर्व शूटर जसपाल राणा को शुक्रिया कहा. मनु से टोक्यो ओलंपिक में भी पदक जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने बिना कोई गलती किए पदक पर सटीक निशाना साधा। मनु 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 70 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। 2021 में हुए ओलंपिक में वह सातवें स्थान पर रहीं। 2023 में मनु ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। वह पेरिस ओलंपिक में 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं। हरियाणा की मनु करियर ने पेरिस ओलंपिक में मेडल ही नहीं जीता, बल्कि शूटिंग में 12 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म कर दिया है. भारत ने इससे पहले शूटिंग में 2012 में मेडल जीता था. मनु भाकर ने रविवार को 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म किया.