देहरादून: भाजपा ने कांग्रेस से कहा है कि वह बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करने,गलत बयानी करते हुए धरना प्रदर्शन करने के लिए माफी माँगे। भाजपा सरकार ने अपने कार्यों को जनता के सामने रख दिया है पर कांग्रेस नेता अपने कामों पर ऐसे चुप्पी मार गए हैं मानों उन्हें साँप सूँघ गया हो। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य में बम्पर नियुक्तियाँ करते हुए सवा सात लाख से अधिक बेरोजगारों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया। इसकी जानकारी जहाँ मुख्यमंत्री जी ने स्वयं मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को दी वहीं मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न आयोगों की ली गई समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किए गए तथ्यपूर्ण आँकड़ों से भी यह बात पुष्ट हुई।
उन्होंने कहा कि अभी नियुक्तियों की प्रक्रिया रुकी नहीं है अपितु कई विभागों में नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है । साथ ही आने वाले समय में बड़ी संख्या में रिक्तियां विज्ञापित होने वाली है। डॉ भसीन ने कहा कि अपने समय में रोजगार के प्रति उपेक्षा दिखाने वाली कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कि और इसे मुद्दा बनाने की कोशिश करते हुए गलत बयानी व धरना प्रदर्शन कर भ्रम पैदा करने का प्रयास किया। उस समय भाजपा ने कांग्रेस को चुनौती दी थी कि हम अपनी सरकार के आँकड़े लेकर जनता के सामने आते हैं और आप अपनी सरकार के समय के आँकड़े दीजिए । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के आँकड़े जनता के सामने रखे जा चुके है लेकिन कांग्रेस नेता कुछ ऐसे चुप हो गए हैं जैसे उन्हें साँप सूँघ गया हो। उन्होंने कहा कि जनता के साथ फिर धोखा करने के लिए कांग्रेस को जनता से माफी माँगनी चाहिए।
2020-09-23