प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हमने अपना लंबा समय दिया है, लेकिन भले ही लॉकडाउन समाप्त हो गया हो पर वायरस अभी गया नहीं है। महामारी के बीच भारत की स्थिति संभली हुई है, जिसे हमें बिगड़ने नहीं देना हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में मृत्युदर कम है और कोरोना रिकवरी रेट बेहतर है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया वैक्सीन तैयार करने की कोशिशों में जुटी है। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोरोना से लड़ाई जारी रहेगी। प्रधानमंत्री ने त्योहारों की बधाई देते हुए लोगों से इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
2020-10-20