प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर देश भर के 9 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर यानी भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच देश भर के 9 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे और किसान कानूनों पर अपनी बात रखेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की अगली किश्त भी ट्रांसफर करेंगे.
पीएम मोदी का यह संबोधन वर्चुअल होगा. वह किसानों से कृषि कानूनों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे. पीएम के कार्यक्रम में छह राज्यों से चुनिंदा किसानों को शामिल किया जाएगा. ये सभी किसान भारत सरकार द्वार लिए गए फैसलों पर अपने अनुभव पीएम से साझा करेंगे.