प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न भागों से गुजरात के केवड़िया को जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न भागों से गुजरात के केवड़िया को जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेलगाड़ियों के माध्यम से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा और सुगम हो जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार देशभर से आठ रेलगाडियां एकसाथ एक गन्तव्य से जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे का आधुनिकीकरण जारी है और सरकार रेलवे में नवीनतम तकनीक अपनाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने कोविड-19 महामारी को चुनौती देते हुए अपनी सभी परियोजनाओं को पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे न केवल नई आत्मनिर्भर तकनीकों का इस्तेमाल करें, बल्कि ये तकनीकें पर्यावरण अनुकूल भी हों।