प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामित्व योजना मेरी सम्पत्ति मेरा हक के पायलट फेज के तहत उत्तराखण्ड समेत छह राज्यों के 763 गांवों के एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारंभ किया। उत्तराखंड के दो जिलों ऊधमसिंह नगर और पौड़ी को इस योजना में शामिल किया गया है। राजस्व विभाग ने स्वामित्व योजना के डिजिटल शुभारंभ पर उत्तराखण्ड के 50 गांवों में 6 हजार 800 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिये। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से बात भी की। उन्होंने पौड़ी जिले के गोदा गांव के सुरेश चंद्र से भी बातचीत की। सुरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई है। इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। प्रॉपर्टी के कागज मिलने से अब बैंक से ऋण भी मिल सकेगा। सुरेश चंद्र ने कहा कि गांव से चैखंभा और केदारनाथ की पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन होते हैं। गांव के लोग प्रॉपर्टी कार्ड मिलने के बाद अपने घरों में होम-स्टे बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्र में काफी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्र भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि होम-स्टे का पूरा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जानकारी मिल सके। इससे होम-स्टे का काम बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकता है।
2020-10-11