प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खाद्य और कृषि संगठन के 75वें स्थोपना दिवस और विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी किया। श्री मोदी ने कहा कि यह स्मारक सिक्का कुपोषण को कम करने में विश्व खाद्य संगठन की आधारभूत भूमिका के प्रति भारत की 130 करोड़ लोगों की ओर से सम्मान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य और फसलों की सरकारी खरीद के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि ये खाद्य सुरक्षा के अभिन्न अंग है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने हाल ही में विकसित आठ फसलों की अधिक पोषण वाली 17 किस्में राष्ट्र को समर्पित भी कीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद्य क्रान्ति की दिशा में सरकार के प्रयासों में देश का किसान महत्वपूर्ण स्तम्भ। है। उन्होंने कहा कि किसानों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में खाद्य आपूर्ति बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
2020-10-16