प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं से जीवन को सरल बनाने वाले नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं से जीवन को सरल बनाने वाले नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह में आज उन्होंने कहा कि नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत अभियान सफल हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट ने विश्व को काफी बदल दिया है और आने वाले समय में टेक्नालाॅजी की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहेगी। वहीं, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा प्रभाव शिक्षा जगत पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज हम बड़े गर्व के साथ यह कह सकते है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने न केवल चुनौतियों का सामना किया है बल्कि चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए भविष्यवादी सोच के साथ एक नई शिक्षा नीति को भी लागू किया है।