प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात में घोघा और हजीरा के बीच रो पैक्स सेवा का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात में घोघा और हजीरा के बीच रो पैक्स सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को आज दीपावली त्योहार का बड़ा उपहार मिल रहा है। आज घोगा-हजीरा के बीच रौपैक्स शुरू होने से सौराष्ट्र और सूरत के लोगों का सपना पूरा हुआ है। हजीरा में नए टर्मिनल का लोकार्पण किया गया है। भावनगर और सूरत में स्थापित नए समुद्र सेवा के लिए बधाई और शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस सेवा से घोगा और हजीरा के बीच पौने 400 किलोमीटर की दूरी समंदर के रास्ते से केवल 90 किलोमीटर में ही पूरा कर लिया जाएगा। पहले जहां इस दूरी को तय करने में 10 से 12 घंटे लगा करते थे अब वो ही सफर सिर्फ 3 से 4 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। इस सेवा से समय की बचत के साथ साथ इंधन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से साल भर में करीब 80 हजार यात्री कार, 30 हजार ट्रक नई सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस सेवा से पेट्रोल डिजल की बचत होगी। सौराष्ट्र के किसानों औऱ पशुपालकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।