पीएम मोदी आगामी 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी ने 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया।
सीएम धामी ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा। सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कहा कि पीएम के दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे। इस दौरान सीएम धामी के साथ मंत्री गणेश जोशी, संसद अजय टम्टा सहित अधिकारीगण मौजूद रहें।
पिथौरागढ़ में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/3K6PoTSbyu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023