प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के भारत पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के भारत पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा; “अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूँ और कल हमारे बीच होने वाली मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।

https://x.com/narendramodi/status/1891505656047235330?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1891505656047235330%7Ctwgr%5Ea0fd2fffddc4ba9b7dd6d8c0b1c05d08f27c6334%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2104259