प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस बातचीत में फ्रांस में हुए आतंकी हमलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद, उग्रवाद तथा कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के प्रति भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
दोनों नेताओं ने अन्य द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों से संबद्ध वैश्विक मुद्दों- कोविड-19 वैक्सीन तक पहुंच और वहनीयता, कोरोना के बाद आर्थिक क्षेत्रों से जुड़े सुधारों, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग, डिजिटल अर्थव्यवस्था और साइबर सुरक्षा, बहुपक्षीयता को बढ़ावा देने, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के विषयों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने हाल ही के वर्षों में भारत और फ्रांस के रणनीतिक सहयोग संबंधों में मजबूती और गहराई को लेकर संतोष व्यक्त किया और कोरोना महामारी के बाद एक साथ मिलकर काम जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी की स्थिति के सामान्य होने के बाद भारत में राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करने की इच्छा भी जाहिर की।