प्रयागराज – महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी ने अपनी कैबिनेट संग लगाई गंगा में डुबकी

 त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने राष्ट्र की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट के कई अन्य साथी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्री प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। इस डुबकी को लेकर नेताओं ने कहा कि यह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक क्षण है. नेताओं ने इस महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया तो वहीं एक अन्य ने कहा कि यह सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व है. प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर महाकुंभ में “आस्था की डुबकी” लगायी. इसके अलावा महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है- प्रयागराज महाकुम्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मंत्रीमंडल के सदस्यों द्वारा पवित्र त्रिवेणी में स्नान.