पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तराखंड डीजीपी ने हरिद्वार महाकुम्भ के लिए बैठक की।

हरिद्वार महाकुम्भ के लिए उत्तराखंड के पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों की आज देहरादून में बैठक हुई। इस बैठक में सभी राज्यों ने कोविड-19 के मद्देनजर कुंभ कार्ययोजना तैयार की। बैठक में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि सभी शाही स्नानों को सकुशल संचालन के लिए सभी के समन्वय की आश्यकता होगी। इस बार पुलिस भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई नई तकनीकों को शामिल कर रही है। सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा आटिफिशिल इंटेलीजेंस टूल्स का उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुम्भ मेले के लिए जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने पर सहमति बनी। शाही स्नानों के दिन अति विशिष्ठ लोगों के आगमन पर रोक रहेगी। इसके अलावा विभिन्न राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के बीच घटनाओं और जानकारियों का आदान-प्रदान होगा।