फुटबॉल – भारतीय टीम ने कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया।

भारत के सफल फुटबॉलर सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। उसके 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। टीम इंडिया के लिए पेनल्टी शूटआउट में कप्तान सुनील छेत्री के अलावा महेश सिंह, सुभाशीष बोस, लालियानजुआला चांगटे और संदेश झिंगन ने गोल दागा. भारत को यह जीत गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दिलाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया। सुनील छेत्री ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया.