वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान सोने और चांदी पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को घटाने का ऐलान क‍िया. इसका असर गोल्‍ड और स‍िल्‍वर की कीमत पर देखा गया. व‍ित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा क‍ि सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट लाने के ल‍िए इम्‍पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रत‍िशत से घटाकर 6 प्रत‍िशत क‍िया जा रहा है. प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दी गई. इस ऐलान का असर यह हुआ क‍ि कुछ ही देर सोने और चांदी के रेट धराशायी हो गए.

बजट 2024 में क्या हुआ सस्ता?
सोना चांदी- सस्ता
स्मार्टफोन- सस्ता
मोबाइल चार्जर- सस्ता
मोबाइल बैट्री- सस्ती
इलेक्ट्रिक गाड़ियां- सस्ती
लीथियम बैटरी- सस्ती
कैंसर की दवाएं- सस्ती
प्लेटिनम- सस्ता
मछली का भोजन- सस्ता
चमड़े से बनी वस्तुएं- सस्ती
रसायन पेट्रो केमिकल- सस्ती
एक्सरे उपकरण- सस्ता
जूते चप्पल-सस्ते
25 आवश्यक खनिज- सस्ते

बजट 2024 में क्या हुआ महंगा?

हवाई सफर- महंगा
सिगरेट- महंगी
पीवीसी फ्लेक्स बैनर- महंगा
प्लास्टिक के सामान- महंगे
पेट्रोकेमिकल, अमोनियम नाइट्रेट- महंगा