बिहार: नितीश कुमार की नई कैबिनेट का हुआ गठन, 31 नेताओ ने ली मंत्री पद की शपथ I

बिहार में मंगलवार को 31 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. लालू यादव के बड़े बेटे को मंत्री बनाया गया है. 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन सरकार ने कैबिनेट में जातीय समीकरण का भी खासा ध्यान रखा है. ओबीसी और आर्थिक पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से 17 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जबकि 6 सवर्ण, 5 अनुसूचित जाति और 5 मुसलमान भी कैबिनेट में नजर आएंगे.

जेडीयू, आरजेडी, हम, कांग्रेस के इस महागठबंधन में 8 यादव, 4 अतिपिछड़ा, 2 कुशवाहा, 2 कुर्मी, 3 राजपूत, 2 भूमिहार, 1 ब्राह्मण और 1 वैश्य को शामिल किया गया है. अतिपिछड़ा में 1 धुनिया परमांदा मुसलमान है. देश में पहली बार किसी अतिपिछड़ा धुनिया जाति से आने वाले नेता को राजद कोटे से मंत्री बनाया गया है.