बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई से अपने घर मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला है|

चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई से अपने घर मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला है. कंगना ने ट्वीट करके शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. उन्होंने कहा है कि एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए.
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है. सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए. आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है. मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी.”
एक्ट्रेस कंगना रनौत लगभग 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद आज मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका एक सहयोगी भी साथ रहा हैं. मुंबई से निकलने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से बीएमसी विवाद में न्याय दिलाने की अपील की.