भारत की अध्यक्षता में होगा आगामी साल 2023 में जी 20 सम्मलेन, सरकार ने शुरू की जोर शोर से तैयारियांI

जी-20 सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के लिए ये जी-20 शिखर सम्मेलन बेहद खास है. सरकार के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है जिसमें देश अध्यक्षता करने जा रहा है. क्योंकि इस सम्मेलन के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर सरकार को मजबूती मिलेगी और इसे बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भुनाने की पूरी कोशिश करेगी. देश के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है साथ ही ऐतिहासिक क्षण है.जब भारत इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा. जिसका देश के हर एक नागरिक तक बड़ा संदेश जाएगा.हालांकि पहले से ही देश में ये संदेश गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढ़ा है. भारत का कद अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर ऊंचा हुआ है. भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है. देश का सम्मान बढ़ रहा है. इसी कड़ी में देश को ये मौका मिला है.

साल 2008 से शुरू हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता इस साल भारत करने जा रहा है. साल 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद इन देशों का समूह गठित किया गया था. जिसमें वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों की चर्चा के लिए  सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इस सम्मेलन का आयोजन हर साल किया जाता है और अगले साल 2023 में भारत में 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में अगला शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा.