भारत की टेस्ट मैच में हार, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में खेला गया यह मुकाबला डे नाइट प्रारुप में था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल से पहली बार एक दूसरे भिड़ी थी जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता।  कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत इरादे के साथ 244 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रन ही बना पाई और भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारतीय टीम इस बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी और अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का यह सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। 

भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी। तीसरे दिन वह लगातार विकेट खोती रही। जोश हेजलवुड ने बेहतरीन स्पैल डाल भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया। दूसरी पारी में न विराट कोहली का बल्ला चला न चेतेश्वर पुजारा का। पुजारा और रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए। भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका।