भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। उन्होंने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया।
भारत की दूसरी राजकीय यात्रा पर महामहिम अल थानी का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के साथ भारत के संबंध सदियों पुराने इतिहास से जुड़े हैं। कतर भारत के साथ पश्चिम एशिया के वाणिज्य संबंधों का अभिन्न अंग रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और कतर के बीच बहुआयामी जुड़ाव और सहयोग गहरी सहजता और समय-परीक्षणित सद्भावना द्वारा चिह्नित है। दोनों देश व्यापार, निवेश, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और ऊर्जा के क्षेत्र में विश्वसनीय भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि हमें नवाचार, प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप के क्षेत्रों में अपने सहयोग को व्यापक बनाने के लिए दोनों देशों की संबंधित शक्तियों का भी लाभ उठाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों को न केवल हमारे लोगों बल्कि दुनिया के सभी लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत-कतर संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने से और भी करीबी जुड़ाव की रूपरेखा तैयार होगी।