राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा भवन देहरादून में मतदान संपन्न हुआ। प्रदेश के सभी 70 विधायक मतदान के लिए अधिकृत थे। लेकिन 67 विधायकों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बीमार हैं। अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह वोट डालने नहीं पहुंच पाए। वहीं कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ भी बीमार है। बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी भी मतदान करने नहीं पहुंच पाए। सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया गया। उत्तराखंड विधानसभा में मतदान के दौरान सीएम धामी के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो रही है. वोटिंग महज औपचारिकता है. बता दें कि 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है.
2022-07-19