भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर किया सीरीज पर कब्ज़ा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर किया सीरीज पर कब्ज़ा। बल्लेबाज शुभम गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 89) की करिश्माई बल्लेबाजी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार ब्रिसबेन में टेस्ट जीत हासिल की है और चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत ने एडिलेड मैदान पर 36 पर ऑलआउट होने के डर से और गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की बादशाहत भी खत्म कर दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने गाबा में आखिरी बार साल 1989 में हार का स्वाद चखा था। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां कभी कोई हरा नहीं पाया था

भारत की गाबा मैदान में सात टेस्ट मैचों में यह पहली जीत है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में पांच हारे थे और एक ड्रॉ खेला था। गाबा मैदान में भारत की ऐतिहासिक जीत के तीन बड़े हीरो रहे। शुभमन, पुजारा और पंत ने मैच के अंतिम दिन ऐसी बल्लेबाजी की जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। गिल ने 146 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की आक्रामक पारी खेली जिसने भारत को जीत की बुनियाद दी। पुजारा ने चट्टान की तरह एक छोर संभाल कर खेलते हुए 211 गेंदों में सात चौकों के सहारे 56 रन बनाए।