भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 58 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने 37 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली.
2023-11-28