भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज अपने नाम की।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 12 प्वाइंट मिल गए. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर घोषित की थी और मेहमान टीम को 450 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया.

भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना सकी थी. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 303 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 450 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रन ही बना सकी.