भारत बनाम श्रीलंका: भारत ने लंका को पहले टेस्ट में हराकर की सीरीज की शुरआत

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. इस मैच में को टीम इंडिया ने बड़े ही आराम से तीसरे दिन पारी और 222 रनों से जीता. भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित की थी. जिसमें रवींद्र जडेजा ने 175 रन बनाए. श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में उसे 178 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने तीसरे दिन 16 विकेट गंवाए. पहली पारी में पूरी टीम जडेजा के व्यक्तिगत स्कोर से एक रन पीछे थी जबकि दूसरी पारी में तीन रन अधिक ही बना सकी. भारत सीरीज में 1- 0  की अजेय बढ़त पर आ गया है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पिच का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए. इस तरह जडेजा के इस मैच में कुल 9 विकेट हो गए. वहीं अश्विन ने भी दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. जबकि दो विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंका के लिए सिर्फ निरोशन डिकवैला ने 51 रनों की पारी खेली, बाकि सभी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.