महाकुंभ मेले के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने की प्रक्रिया जारी – हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि महाकुंभ मेले के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जो कोविड केयर सेन्टर स्थापित हैं, उनके अतिरिक्त कई नये सेंटरों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेकहोल्डर्स-दुकानदार, होटल व्यवसायी, आश्रम और धर्मशाला संचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक लगभग 3 हजार 500 लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ट्रेनिंग के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए गाड़ियों, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा पर स्टिकर, पोस्टर, बैनर आदि लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 267 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 244 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल 4 हजार 376 एक्टिव केस हैं और अब तक एक हजार 527 लोगों की मृत्यु हुई है।