महेंद्र सिंह धोनी ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत दिलाई I

आईपीएल 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. कल पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और चार बार फाइनल खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके की टीम को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत मिली. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने आतिशी पारी खेली. आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. जयदेव उनादकट के हाथों में गेंद थी. उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया था. आखिरी चार गेंदों पर धोनी ने छक्का, चौका, दो रन और विजयी चौका लगाया. उनादकट को समझ में ही नहीं आया कि गेंद कहां पर करें. धोनी ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी छोटी पारी के दम पर सभी का दिल जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रनों पर ही रोक दिया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.