मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया I

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सूर्या और तिलक की 143 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 12 मैचों में टीम को चौथी जीत मिली है.  उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही समाप्त हो चुकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 174 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इस जीत के साथ अंक तालिका में 10वें से नौवें पायदान पर पहुंच गई है। अब टीम के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वहीं, नेट रनरेट -0.212 का हो गया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। हले बैटिंग करने उतरी सनराइदर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. हेड के अलावा हैदराबाद के बाकी सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे.