भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तारीखों का भी एलान कर दिया हैं, इसी क्रम में आज मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनाव-2024 हेतु मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सह- कोषाध्यक्ष नरेश बंसल एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी. पहला नामांकन अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से होगा. 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से ऑनलाइन नामांकन भी करेंगे. जबकि 23 मार्च को रोड शो के बाद त्रिवेंद्र हरिद्वार में रिटर्निंग अधिकारी के सामने मौजूद रहकर नामांकन दाखिल किया जाएगा. 26 मार्च को टिहरी और गढ़वाल सीट से नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही 27 मार्च को नैनीताल लोकसभा से नामांकन दाखिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. हम सभी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे.