मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4 करोड़ 59 लाख रुपये की दी स्वीकृति।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी-अधिकारियों के आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4 करोड़ 59 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसके लिए ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसके अलावा एडुसैट प्रोजेक्ट के लिए 6 नए पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए अन्य अहम फैसलों में राज्य में चार नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की स्वीकृति शामिल है। इसमें द्वाराहाट, लंबगांव, नंदप्रयाग और गजा नगर पंचायत शामिल है। मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को जियोटैगिंग और टापोग्राफिकल सर्वेक्षण कार्य के लिए भी धनराशि स्वीकृत की है।