मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। हरिद्वार जिले के नारसन से उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूर्णं कर लिये जाएं। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़े तो कार्य में लेबर और शिफ्ट की संख्या भी बढ़ा ली जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाला, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरूस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कुम्भ कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाएं रखने को गम्भीरता से लेने को कहा और कुम्भ के बाद और कुम्भ के दौरान किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की सम्भावना को समाप्त करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले की बैठक के बाद यूपीसीएल के 3311 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर ध्ललतारौ का लोकार्पण किया।
2020-12-03