मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोगों को गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्धता और पानी के उपभोग के अनुसार ही बिल भुगतान के संबंध में ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मीटर लगाने के साथ ही पानी की खपत के अनुसार ही लोगों से चार्ज लिया जाए। इसके लिए एक सरल और स्पष्ट नीति बनाई जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। योजना में सभी ग्रामीण परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी नल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईज आॅफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रिफाॅर्म एक्शन प्लान के अनुरूप कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज आफ डूईंग बिजनेस में हालांकि उत्तराखण्ड वर्ष-2015 के 23वें स्थान से अब 11वें स्थान पर आ गया है, लेकिन इसमें और सुधार जरूरी है। मुख्यमंत्री ने सभी प्राप्त निवेश प्रस्तावों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए कहा। ताकि, निवेशकों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
2020-10-07