मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के साथ सिंचाई विभाग के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के साथ सिंचाई विभाग के अन्तर्गत नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर नाबार्ड वित्त पोषित नवीन विभिन्न योजनाओं के लिए 102 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। नाबार्ड वित्त पोषित नवीन 16 योजनाओं में पौड़ी जनपद के ग्राम खैरासैंण में पूर्वी नयार नदी पर बहुद्देशीय जलाशय का निर्माण, कर्णप्रयाग में अलकनन्दा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा का कार्य, देहरादून के सहसपुर विकासखण्ड के सभावाला की गढ़वाली बस्ती में पुस्ते का निर्माण और अन्य जनपदों में बाढ़ सुरक्षा, नहरों, नलकूपों के निर्माण, लिफ्ट सिंचाई योजना समेत कई अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के विभिन्न जनपदों के लिए राज्य सैक्टर के अन्तर्गत नाबार्ड वित्तपोषित योजना के तहत नहरों और नलकूपों के जीर्णोद्धार और निर्माण, बाढ़ सुरक्षा योजना, समेत अन्य कार्यों के लिए 52 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर नदी क्षेत्रों से होने वाले भू-कटाव को रोकने में मदद मिलेगी। विभिन्न पेयजल योजनाओं और नहरों के निर्माण से पेयजल आपूर्ति एवं सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी।