मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण व रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला को हरी दिखाकर रवाना किया।

अब घर बैठे ही कोरोना की जांच और रिपोर्ट मिल जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण व रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला को हरी दिखाकर रवाना किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जांच की जा सकती है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी- पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की जांच को लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। जिससे अधिक से अधिक जांच होने पर संक्रमित लोगों को उपचार मिल सके। वहीं, कल रात जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक हजार उनहत्तर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसेस की संख्या आठ हजार पांच सौ 44 है, जबकि 39 हजार आठ सौ 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 625 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।