उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना हैं, जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में रोड शो किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पहले की सरकारों ने सिर्फ परिवार का विकास किया है जबकि भाजपा का लक्ष्य विकसित भारत का निर्माण है। उत्तराखण्ड में भी जनता-जनार्दन ने डबल इंजन सरकार में सुरक्षा, विकास, लोक-कल्याण, निवेश और रोजगार के साथ ही हर सेक्टर में परिवर्तन को महसूस किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा कर जनता से भाजपा को वोट देकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। सीएम धामी ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगातार क्षेत्र की सेवा की है. आज देश में हर कोई कह रहा है मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. पीएम मोदी की योजनाएं गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं को समर्पित है. आज जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, हर घर जल, जल से नल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी जैसी कई योजनाएं संचालित हैं. ये योजनाएं मोदी की गारंटियां है.सीएम धामी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया.