मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के अवशेष कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कक्षायें संचालित करने व 15 दिन में सीवर लाइन की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मण्डल को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी। गुरूवार को अल्मोड़ा स्थित विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। जनपद में स्वीकृत जिला योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा स्वीकृत धनराशि व्यय नहीं की जाती उन विभागों के लिए अगले वर्ष से परिव्यय स्वीकृत नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में ई-आफिस व्यवस्था पर तीव्र गति से कार्य किया जाए जिससे ई-आफिस की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तय लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के निर्देश दिये।
2021-01-29